जमीन खरीदार ने धोखाधड़ी की, इसलिए लगाई फांसी: खंडवा में किसान का सुसाइड नोट मिला; व्यापारी, दलाल समेत खुद की पत्नी पर आरोप – Khandwa News

जमीन खरीदार ने धोखाधड़ी की, इसलिए लगाई फांसी:  खंडवा में किसान का सुसाइड नोट मिला; व्यापारी, दलाल समेत खुद की पत्नी पर आरोप – Khandwa News



खंडवा में एक 52 वर्षीय किसान ने 25 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। किसान की पहचान जावर निवासी सुखराम पिता गुलाब चाकरे के रूप में हुई थी। जावर पुलिस मर्ग कायम कर इस मामले में जांच कर रही है।

.

वहीं जांच में किसान का सुसाइड नोट सामने आया है। पांच पेज के सुसाइड नोट में किसान ने जमीन बेचने के मामले में उसके साथ धोखाधड़ी होने की बात कहीं हैं। एक व्यापारी सहित दलाल और खुद की पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

सुसाइड नोट में जमीन बिक्री में धोखाधड़ी की बात

किसान ने सुसाइड नोट में लिखा- मैं सुखराम पिता गुलाब चाकरे ये खत पुलिस और प्रशासन के लिए लिख रहा हूं। वो इसलिए की मैंने धोखा खाया है। मुझे जानबूझकर ब्रजेश माणिक और सुनील सोनी धोखे से मेरी जमीन की रजिस्ट्री सुनीता सोनी के नाम करवा कर मेरे रुपए हड़प कर गए हैं।

पुलिस प्रशासन से मेरा निवेदन है कि वह सुनीता सोनी से पूछे कि मुझे कब, कहां और किसके सामने किस्तों में पैसे दिए हैं। सुनीता सोनी ने मुझे रुपए दिए तो सुनील सोनी ने 6 लाख का चेक क्यों दिया था। यह सब सोनी ने मुझे गुमराह करने और समय निकालने के लिए किया गया था। सुनील सोनी का षडयंत्र भी धोखे एवं विश्वासघात में आता है। मुझे उचित न्याय दिलाया जाए।

दलाल समेत 3 पर आरोप लगाए

किसान ने अपनी मौत का जिम्मेदार दलाल ब्रजेश माणिक जावर, जमीन खरीदने वाले खंडवा निवासी सुनील सोनी और अपनी पत्नी द्रोपदी चाकरे को बताया है। मामले में थाना जावर टीआई जीपी वर्मा का कहना है कि जो सुसाइड नोट प्राप्त हुए हैं, उसकी हेंड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाई जा रही हैं।

सौदे के बाद चेक में सुखराम की जगह सुकराम कर दिया

परिजनों ने बताया कि किसान सुखराम चाकरे गांव के ब्रजेश माणिक पर विश्वास करता था। उसी के माध्यम से सौदा हुआ था। ब्रजेश की बात मान मृतक सुखराम ने बिना पैसे लिए ही रजिस्ट्री कर दी।

रजिस्ट्री करने के बाद मृतक सुखराम चाकरे सुनील सोनी, ब्रजेश माणिक, अशोक कोटवार, ग्राम पलकना के आशाराम के साथ वकील फैजान खान के ऑफिस गए। जहां पर सुनील सोनी ने मृतक सुखराम चाकरे को 1 लाख 50 हजार रुपए दिए और 6 लाख रुपए का बैंक चेक दिनांक 24 अक्टूबर 2024 का दिया।

सुनील सोनी ने जानबूझकर चेक में ओवर राइटिंग कर सुखराम चाकरे की जगह सुकराम चाकरे लिख दिया। जब मृतक सुखराम चाकरे ने चेक क्लियर ना होने पर ओवर राइटिंग चेक की जगह दूसरा चेक मांगा तो सुनील सोनी ने कहा कि चिंता मत करो, दो चार दिन में पूरा रुपया देकर चेक वापस ले लूंगा। ब्रजेश माणिक ने भी उसकी बात का समर्थन किया।



Source link