जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: IBPS में 5,208 भर्ती; SSC में 1,340 वैकेंसी; MP हाईकोर्ट का 75 छात्रों के NEET-UG री-एग्जाम का निर्देश

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  IBPS में 5,208 भर्ती; SSC में 1,340 वैकेंसी; MP हाईकोर्ट का 75 छात्रों के NEET-UG री-एग्जाम का निर्देश


  • Hindi News
  • Career
  • 5,208 Recruitments In IBPS; 1,340 Vacancies In SSC; MP High Court Directs 75 Students To Take NEET UG Re exam

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात IBPS ने PO समेत अन्य के 5,208 पदों पर भर्ती की और SSC में जूनियर इंजीनियर्स के 1,340 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात ‘क्वाड-एट-सी शिप ऑब्जर्वर मिशन’ की शुरुआत की और टॉप स्टोरी में जानकारी MP हाईकोर्ट के 75 छात्रों का दोबारा NEET-UG परीक्षा कराने के निर्देश की।

करेंट अफेयर्स

1. QUAD देशों ने समुद्री निगरानी मिशन की शुरुआत की

30 जून को ‘क्वाड-एट-सी शिप ऑब्जर्वर मिशन’ की शुरुआत हुई। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने के लिए क्वाड देशों यानी भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्‍ट्रेलिया के तटरक्षकों ने इस समुद्री निगरानी मिशन की शुरुआत की।

  • इस मिशन में महिला अधिकारी समेत हर एक देश के दो अधिकारी शामिल होंगे।
  • इसे सितंबर 2024 में विलमिंग्टन घोषणा के तहत शुरू किया गया है।
  • ये मिशन इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG), जापान कोस्ट गार्ड (JCG), अमेरिकी कोस्ट गार्ड (USCG) और ऑस्ट्रेलियाई बॉर्डर फोर्स (ABF) के बीच अपनी तरह का पहला संयुक्त अभियान है।

2. इंडियन नेवी ने ‘INS तमाल’ का कमीशन किया

1 जुलाई को इंडियन नेवी ने अपने सबसे आधुनिक स्टील्थ फ्रिगेट ‘INS तमाल’ को रूस के कैलिनिनग्राद में कमीशन किया।

तमाल को रूस के यंतर शिपयार्ड में भारतीय विशेषज्ञों की निगरानी में तैयार किया गया है।

तमाल को रूस के यंतर शिपयार्ड में भारतीय विशेषज्ञों की निगरानी में तैयार किया गया है।

  • तमाल को रूस के यंतर शिपयार्ड में भारतीय विशेषज्ञों की निगरानी में तैयार किया गया है।
  • समारोह की अध्यक्षता वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह ने की।
  • तमाल रूस से मिला 8वां और तुशील क्लास का दूसरा युद्धपोत है।
  • ये 2016 में हुए भारत-रूस रक्षा समझौते का हिस्सा है, जिसके तहत चार तलवार-क्लास स्टील्थ फ्रिगेट बनाए जा रहे हैं।
  • इनमें से दो रूस के यंतर शिपयार्ड में और दो भारत के गोवा शिपयार्ड में बन रहे हैं।
  • इसमें 26% स्वदेशी तकनीक शामिल है।
  • इसे नौसेना के पश्चिमी बेड़े में शामिल किया जाएगा, जहां ये अरब-हिंद सागर में तैनात होगा और पाकिस्तानी सीमा की निगरानी करेगा।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. IBPS में PO और MT के 5208 पदों पर निकली भर्ती

IBPS ने PO समेत अन्य के 5,208 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई तय की गई है।

भर्ती से जुड़ी खास तारीख :

  • आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क का भुगतान: 1 से 21 जुलाई
  • प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग: अगस्त 2025
  • आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड : अगस्त 2025
  • आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम : अगस्त 2025
  • आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट : सितंबर 2025
  • मेन एग्जाम एडमिट कार्ड : सितंबर/अक्टूबर 2025
  • मेन्स एग्जाम : अक्टूबर 2025
  • मेन्स रिजल्ट : नवंबर 2025
  • पर्सनालिटी टेस्ट : नवंबर/दिसंबर 2025
  • इंटरव्यू : दिसंबर 2025/जनवरी 2026

इन बैंक में होगी भर्ती :

  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • कैनरा बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होनी चाहिए।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 20 साल
  • अधिकतम : 30 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फीस :

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी : 175 रुपए
  • अन्य : 850 रुपए

सैलरी :

48,480 – 85,920 रुपए प्रतिमाह

2. SSC ने जूनियर इंजीनियर के 1,340 पदों पर निकाली भर्ती

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने जूनियर इंजीनियर्स के 1,340 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त या विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या डिग्री।

एज लिमिट :

  • 18 – 30 साल
  • ओबीसी, एससी और एसटी : आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

फीस :

  • जनरल और ओबीसी : 100 रुपए
  • एससी, एसटी और दिव्यांग : नि:शुल्क

सैलरी :

35,400 – 1,12,400 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का 75 छात्रों के लिए दोबारा NEET-UG परीक्षा कराने का निर्देश

30 जून को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA को 75 छात्रों के लिए दोबारा NEET-UG परीक्षा कराने का निर्देश दिया।

दरअसल, 4 मई को परीक्षा के दौरान इंदौर और उज्जैन के कई एग्जामिनेशन सेंटर्स पर बिजली गुल हो गई थी। छात्रों ने कोर्ट को में याचिका दायर कर बताया कि बिजली कटौती ने उनकी परीक्षा के प्रदर्शन को प्रभावित किया।

री-एग्जाम केवल 3 जून, 2025 से पहले याचिका दायर करने वाले 75 छात्रों की होगी।

अदालत ने कहा कि री-एग्जाम जल्द से जल्द आयोजित किया जाना चाहिए और रिजल्ट भी शीघ्र घोषित किए जाने चाहिए। अदालत ने ये भी फैसला सुनाया कि नई रैंकिंग री-एग्जाम में मिले मार्क्स के आधार पर ही तय की जाएगी।

2. देश भर के स्कूलों में 10 लाख फुटबॉल डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे

स्टूडेंट्स में फुटबॉल के प्रति रुचि और खेल संस्‍कृति को बढ़ावा देने के लिए स्‍कूलों में लगभग 10 लाख फुटबॉल डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे। स्‍कूलों में फुटबॉल प्रोग्राम का उद्देश्‍य जमीनी स्‍तर पर फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देना है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में इस अभियान की घोषणा की।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में इस अभियान की घोषणा की।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केवल पश्चिम बंगाल में ही 88 हजार फुटबॉल बांटे जाएंगे, जिससे लगभग 15-16 लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा। भारत में ये कार्यक्रम डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी द्वारा लागू किया जा रहा है। इसमें ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से करेगा।

कार्यक्रम के तहत अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल संघ महासंघ 129 अन्‍य देशों के अलावा भारत में स्‍कूली स्टूडेंट्स को 9 लाख 60 हजार से अधिक फुटबॉल उपलब्‍ध करा रहा है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

—————————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link