नई दिल्ली: भारत को बांग्लादेश दौरे पर 17 अगस्त से तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, लेकिन मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए इस दौरे की संभावना कम ही लग रही है. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से इस दौरे को लेकर बड़ी बात निकल कर सामने आ रही है.
30 जून को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आयोजित 19वीं बोर्ड बैठक के बाद BCB के मुखिया अमीनुल इस्लाम ने मीडिया से कहा,
हमारी BCCI के साथ सकारात्मक बातचीत चल रही है. यह जरूरी नहीं कि हम अगस्त या सितंबर में ही सीरीज कराएं, हम बातचीत कर रहे हैं कि सीरीज को कैसे आयोजित किया जा सकता है. अगर अभी नहीं हो पा रहा है, तो हम किसी अन्य समय पर इसे आयोजित करेंगे. BCCI अपनी सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.
ये ऐसी पहली टी-20 सीरीज होती, जब बांग्लादेश घरेलू मैदान पर भारत की द्विपक्षीय श्रृंखला की मेजबानी करता. दोनों टीमों के बीच सबसे हालिया टी20I सीरीज 2024 में हुई थी, जब बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया था और मेजबान टीम ने 3-0 से आसान जीत हासिल की थी.
भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम
पहला वनडे – 17 अगस्त, मीरपुर
दूसरा वनडे – 20 अगस्त, मीरपुर
तीसरा वनडे – 23 अगस्त, चटगांव
पहला T20I – 26 अगस्त, चटगांव
दूसरा T20I – 29 अगस्त, मीरपुर
तीसरा T20I – 31 अगस्त, मीरपुर
साइमन टॉफल के जरिए बढ़ाएंगे अंपायरिंग का स्तर
BCB ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय एलीट अंपायर साइमन टॉफल को अंपायर शिक्षा कार्यक्रम का प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय लिया है. तीन साल के इस करार के तहत टॉफल अपनी टीम के साथ मिलकर बांग्लादेशी अंपायरों को प्रशिक्षण देंगे.