गिल ने एजबेस्टन टेस्ट से पहले कहा, “हां, जसप्रीत बुमराह उपलब्ध हो सकते हैं. बस ध्यान रखने वाली बात ये होगी कि हमें उनके वर्क लोड मैनेजमेंट भी देखना होगा. हमारी कल के मैच में कोशिश होगी कि हम टॉप कॉम्बिनेशन के साथ उतरे. वह टीम जो 20 विकेट भी निकालकर दे और स्कोर भी बड़ा बनाकर दे. हम कल के मैच में रन खूब रन बनाने की कोशिश केरेंगे. हम पिच के अनुसार प्लेइंग XI तय करेंगे.”
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
भारतीय टीम का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.