‘टॉप कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे…’ एजबेस्टन टेस्ट से पहले गिल की हुंकार, बुमराह पर भी दिया अपडेट

‘टॉप कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे…’ एजबेस्टन टेस्ट से पहले गिल की हुंकार, बुमराह पर भी दिया अपडेट


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टीम 2 जुलाई से एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के लिए आमने सामने होगी. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड की टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. भारत की कोशिश यही होगी कि वह दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करे. आइए जानते हैं शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट से पहले क्या कहा.

गिल ने एजबेस्टन टेस्ट से पहले कहा, “हां, जसप्रीत बुमराह उपलब्ध हो सकते हैं. बस ध्यान रखने वाली बात ये होगी कि हमें उनके वर्क लोड मैनेजमेंट भी देखना होगा. हमारी कल के मैच में कोशिश होगी कि हम टॉप कॉम्बिनेशन के साथ उतरे. वह टीम जो 20 विकेट भी निकालकर दे और स्कोर भी बड़ा बनाकर दे. हम कल के मैच में रन खूब रन बनाने की कोशिश केरेंगे. हम पिच के अनुसार प्लेइंग XI तय करेंगे.”

पिछले मैच में कुछ अच्छे मोमेंट थे. कुछ खराब भी थे आपको ध्यान रखना होता है कि आपका खराब मोमेंट ज्यादा खराब न हो और पिछले मैच में यही हुआ. हम गेम से बाहर हो गए थे. पिच पर बॉलर्स के लिए उतनी ज्यादा हेल्प नहीं थी.हम पिच को देखने के बाद तय करेंगे कि कौन सा स्पिनर खेलेगा. लीड्स में हमें लगा कि अतिरिक्त स्पिनर रन बनाने में मदद करेगा, खासकर तीसरी या चौथी पारी में. अगर पिछले मैच की तरह एजबेस्टन में भी पिच रहती है तो 2 स्पिनर खिलाने का कोई मतलब नहीं होगा.”

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

भारतीय टीम का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.



Source link