Last Updated:
Bhopal News: एक जुलाई यानी आज से अब अगर किसी को पैन कार्ड बनवाना होगा, तो इसके लिए उसे अपना आधार कार्ड देना होगा. इसका मतलब है कि अब बिना आधार कार्ड के नया पैन कार्ड नहीं बन सकेगा. दोनों को लिंक कराना भी अनिवार…और पढ़ें
भोपाल. देशभर में आज यानी 1 जुलाई 2025 से कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं. इनके बाद जनता की खूब जेब ढीली होने वाली है. आखिर 1 जुलाई से किन चीजों में अब आम जनता को देने होंगे दोगुने पैसे और कितनी ढीली होगी जेब? हमारी इस खास रिपोर्ट से समझिए. दरअसल साल 2025 के सातवें महीने जुलाई का आगाज जनता को कुछ राहत, तो थोड़ी परेशानी देने वाला है, जहां आम लोगों से जुड़ी कई चीजों में बड़े बदलाव होंगे. इसमें सबसे पहले नंबर पर है, तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग में धांधली को रोकने के लिए 1 जुलाई से बिना ओटीपी के तत्काल टिकट बुक नहीं होगा.
इसके साथ ही एक जुलाई से अब अगर किसी को पैन कार्ड बनवाना होगा, तो इसके लिए उसको आधार कार्ड देना होगा, यानी अब बिना आधार कार्ड के नया पैन कार्ड नहीं बन पाएगा. इसके साथ ही इन दोनों को लिंक कराना भी अनिवार्य है. इसके लिए सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया है.
ट्रेन में सफर हुआ महंगा
अब अगर आप ट्रेन से अक्सर सफर करते हैं, तो 1 जुलाई से भारतीय रेल किराये में भी बदलाव करने जा रहा है, जिसके चलते एसी और नॉन एसी कोच दोनों का ही किराया बढ़ जाएगा. कुल मिलाकर एक जुलाई से महंगाई पहले से टूटी आम जनता की कमर और तोड़ने जा रही है.