पति पाकिस्तानी क्रिकेटर, वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस… कुछ सालों में हो गया तलाक, फिर बेटी को किसने अपनाया?

पति पाकिस्तानी क्रिकेटर, वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस… कुछ सालों में हो गया तलाक, फिर बेटी को किसने अपनाया?


Last Updated:

Cricketers Actress Love Story: एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को पाकिस्तानी क्रिकेटर से प्यार हो गया था और दोनों ने शादी भी कर ली थी लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और तलाक हो गया.

दोनों ने 1983 में कराची में शादी की.

नई दिल्ली. कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और अंत में तलाक ही हुआ. इसमें रीना रॉय (Reena Roy) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) भी शामिल है. 1983 में अपने बॉलीवुड करियर के चरम पर रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की और फ़िल्मों से कुछ समय के लिए दूर रहने के लिए पाकिस्तान चली गईं थी.

दोनों ने 1983 में कराची में शादी की. इसके बाद रीना ने फिल्मों से किनारा कर लिया. उनकी एक बेटी भी हुई. जिसका नाम जन्नत रखा था. हालांकि, बाद में उन्होंने बेटी का नाम बदलकर सनम रखा गया. मोहसिन मुस्लिम थे और रीना हिंदू ऐसे में दोनों की सोच और लाइफ स्टाइल काफी अलग थी. जिसके कारण दोनों की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और तलाक हो गया.

1992 में अलग होने के बाद रीना भारत लौट आईं और आदमी खिलौना है (1993), अजय (1996) और रिफ्यूजी (2000) जैसी फिल्मों में भूमिकाओं के साथ अभिनय फिर से शुरू किया. बाद में रीना ने अपनी बेटी की परवरिश पर ध्यान दिया और अपनी बहन के साथ मिलकर एक एक्टिंग स्कूल की स्थापना भी की. रीना रॉय बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थी.

उस समय रीना पर युवाओं का दिल काफी जल्दी आ जाया करता था. लगभग बॉलीवुड का हर कलाकार उनके साथ काम करना चाहता था. रीना ने बॉलीवुड करियर में जरूरत (1972), नागिन (1976), अपनापन (1977) जैसी फिल्में की. जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिले. सनम तेरी कसम (1982) जैसी फ़िल्मों से उन्हें लोकप्रियता मिली.

मोहसिन खान एक पूर्व पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने लाहौर (1982-83) में भारत के खिलाफ शतक बनाया था. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. जिसमें बटवारा (1989), गुनेगर कौन (1991), साथी (1991), लाट साब (1992) और महानता (1997) जैसी हिंदी फिल्में भी शामिल हैं. मोहसिन खान ने पाकिस्तान के लिए 48 टेस्ट और 75 वनडे मुकाबले खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2709 और 1877 रन बनाए थे.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

पति क्रिकेटर, वाइफ एक्ट्रेस, कुछ सालों में हो गया तलाक, बेटी को किसने अपनाया?



Source link