पूर्व क्रिकेटर ने कोच गौतम गंभीर पर उठाए सवाल, बोले- उनके पास क्षमता है क्या…

पूर्व क्रिकेटर ने कोच गौतम गंभीर पर उठाए सवाल, बोले- उनके पास क्षमता है क्या…


Last Updated:

पूर्व इंग्लैंड स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने गौतम गंभीर के भारत के मुख्य कोच के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं. खासकर टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर.

पूर्व क्रिकेटर ने कोच गौतम गंभीर पर उठाए सवाल.

नई दिल्ली. पूर्व इंग्लैंड स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने गौतम गंभीर के भारत के मुख्य कोच के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं, खासकर टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर. भारत का लक्ष्य 2 जुलाई से एजबेस्टन स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को बराबर करना है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

पनेसर ने कहा, “समस्या यह है कि अगर गौतम के पास अपनी टीम को एक अच्छी बल्लेबाजी इकाई बनाने की क्षमता है, तो उन्हें यह दिखाना होगा कि वह टीम को एक अच्छी गेंदबाजी इकाई भी बना सकते हैं. जब भारत 400 से अधिक रन बना चुका था, तो भारत को टेस्ट मैच जीतना चाहिए था. लेकिन सवाल यह है, ‘क्या गौतम गंभीर एक अच्छे कोच हैं. क्या उनके पास यह क्षमता है?’ उन्हें यह दिखाना होगा. उन्हें अब सोचना होगा.”

पनेसर ने आगे कहा, “मुझे पता है कि बल्लेबाजी को कैसे सुधारना है, लेकिन एक कोच के रूप में, क्या मैं टीम को 20 विकेट लेने के लिए चुन सकता हूं? यह उनकी सबसे बड़ा चुनौती है इंग्लैंड में, और अगर वह इसे दिखाने में असमर्थ रहते हैं, तो मुझे लगता है कि बीसीसीआई धीरे-धीरे, टेस्ट दर टेस्ट मैच, उनका मूल्यांकन करेगा. फिर आप जानते हैं कि सीरीज के अंत के बाद हमें क्या करना चाहिए?”

बता दें कि गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के जाने के बाद भारत के मुख्य कोच का पद संभाला. उनके नेतृत्व में, भारत ने 11 में से केवल तीन टेस्ट जीते हैं – बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की जीत और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 की हार – जिसके परिणामस्वरूप भारत 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सेशन में शीर्ष दो से बाहर हो गया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम पहले टेस्ट में हारने के बाद जांच के दायरे में है, जबकि पहले पारी में बढ़त थी.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

पूर्व क्रिकेटर ने कोच गौतम गंभीर पर उठाए सवाल, बोले- उनके पास क्षमता है क्या..



Source link