Last Updated:
पूर्व इंग्लैंड स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने गौतम गंभीर के भारत के मुख्य कोच के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं. खासकर टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर.
पूर्व क्रिकेटर ने कोच गौतम गंभीर पर उठाए सवाल.
पनेसर ने कहा, “समस्या यह है कि अगर गौतम के पास अपनी टीम को एक अच्छी बल्लेबाजी इकाई बनाने की क्षमता है, तो उन्हें यह दिखाना होगा कि वह टीम को एक अच्छी गेंदबाजी इकाई भी बना सकते हैं. जब भारत 400 से अधिक रन बना चुका था, तो भारत को टेस्ट मैच जीतना चाहिए था. लेकिन सवाल यह है, ‘क्या गौतम गंभीर एक अच्छे कोच हैं. क्या उनके पास यह क्षमता है?’ उन्हें यह दिखाना होगा. उन्हें अब सोचना होगा.”
बता दें कि गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के जाने के बाद भारत के मुख्य कोच का पद संभाला. उनके नेतृत्व में, भारत ने 11 में से केवल तीन टेस्ट जीते हैं – बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की जीत और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 की हार – जिसके परिणामस्वरूप भारत 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सेशन में शीर्ष दो से बाहर हो गया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम पहले टेस्ट में हारने के बाद जांच के दायरे में है, जबकि पहले पारी में बढ़त थी.
Contact: satyam.sengar@nw18.com