Last Updated:
Raisen News: रायसेन कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में ठेकेदार ने फूलों की थाली से आरती उतारी. पंचायत सचिव पर 6.25 लाख रु. भुगतान रोके जाने का आरोप. जानें इस अनोखे विरोध की पूरी कहानी.
कलेक्टर की आरती कर ठेकेदार ने जताया विरोध
हाइलाइट्स
- ठेकेदार ने कलेक्टर की आरती उतारी, 6.25 लाख रु. की मांग की.
- ठेकेदार का आरोप, पंचायत सचिव ने भुगतान रोका.
- जनसुनवाई में ठेकेदार का अनोखा विरोध चर्चा का विषय बना.
पंचायत कार्य हुआ पूरा, पर राशि फंसी
ठेकेदार ने बताया कि सांची जनपद की शाहपुर पंचायत में किए गए विकास कार्यों का एक बड़ा हिस्सा लंबे समय से बिना भुगतान के लटका हुआ है. उन्होंने बार-बार पंचायत सचिव से राशि रिलीज़ कराने की गुहार लगाई, लेकिन कोई हल नहीं निकला.
इस मामले में पंचायत सचिव का कहना है कि जितना कार्य हुआ है, उसी के अनुसार भुगतान कर दिया गया है. उनका दावा है कि ठेकेदार की दी गई जानकारी गलत है और कोई राशि बकाया नहीं है. वहीं ठेकेदार इस दावे को खारिज करते हैं और कहते हैं कि उनके पास प्रमाणिक दस्तावेज़ हैं.
जनसुनवाई में विरोध का अनोखा तरीका बना चर्चा का विषय
ठेकेदार के इस शांत लेकिन प्रभावशाली विरोध ने जनसुनवाई को एक नया मोड़ दे दिया. जहां अधिकतर लोग नाराजगी या गुस्से में शिकायत दर्ज करते हैं, वहीं हल्के राम चौधरी ने पूजा की थाली के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई.
यह सवाल अब प्रशासन के जिम्मे है कि वो सत्यापन कर यह सुनिश्चित करे कि क्या ठेकेदार का दावा वाजिब है. यदि हां, तो बकाया राशि जल्द जारी की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के भावनात्मक और प्रतीकात्मक विरोध दोहराए न जाएं.
ये भी पढ़ें: मौसी से अलग हो गए थे शावक, जब मिले तो…झलक पाने के लिए उतावले हुए लोग, देखें photos