जबरन पैसे वसूलने वाले आरोपी गिरफ्तार।
बीना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार शाम को इसकी जानकारी दी।
.
थाना प्रभारी अनूप यादव ने कहा, पहला मामला 11 मई 2025 का है। एक महिला के पड़ोसी बाबू अहिरवार ने उसके साथ बलात्कार किया था। बाबू पिता मुकेश अहिरवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
दूसरा केस
दूसरा मामला 22 जून 2025 का है। ग्राम बारधा की चंदाबाई ने शिकायत की थी कि उनका 32 साल का बेटा जितेन्द्र पटैल शराब के लिए 1000 रुपए मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने अपने माता-पिता के साथ गाली-गलौज की और चप्पलों से मारपीट की। पुलिस ने जितेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
तीसरा केस
तीसरा मामला 17 मई 2025 का है। राजीव गांधी वार्ड निवासी तरुण करोसिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिवाजी वार्ड के पिंकू (36), राजकुमार (32) और सूरज (29) ने रास्ता रोककर उनसे 1000 रुपए मांगे।
मना करने पर मारपीट की और बोलेरो में तोड़फोड़ की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन तीनों पर पहले से कई अन्य मामले दर्ज हैं।
ये रेप का आरोपी है।