बुरहानपुर में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध: जनसुनवाई में पूर्व विधायक समेत कई लोगों ने उठाई आवाज, कहा- पहले 3500 आता था बिल, अब 5 हजार – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध:  जनसुनवाई में पूर्व विधायक समेत कई लोगों ने उठाई आवाज, कहा- पहले 3500 आता था बिल, अब 5 हजार – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर जिला पंचायत सभागृह में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में स्मार्ट मीटर से अधिक बिजली बिल आने की शिकायतों को लेकर हंगामा हो गया। पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के नेतृत्व में शहर के कई वार्डों से आए लोगों ने बिल हाथ में लेकर विरोध जताया

.

उपभोक्ता सद्दाम ने बताया कि उनके पड़ोस में जब बिल ज्यादा आया तो दूसरा मीटर लगाया गया, जिससे भी 5 हजार रुपए का बिल आया। पहले 3,500 का बिल आ रहा था। इससे लोग परेशान हैं।

स्मार्ट मीटर पर नेताओं ने उठाए सवाल पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह मीटर जबरन लगाए जा रहे हैं, इसके कोई स्पष्ट आदेश नहीं हैं। यह निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने की स्कीम लगती है। कांग्रेस नेता हर्षित ठाकुर ने कहा कि शहर में अधिकांश गरीब तबका रहता है, ऐसे में हजारों का बिल भरना संभव नहीं।

बिजली विभाग ने कहा- लोगों में भ्रम फैला है शहर कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने कहा कि कई लोग मार्च-अप्रैल से बिल की तुलना कर रहे हैं, जिससे भ्रम हुआ है। उन्होंने कहा कि 44 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, 15 हजार और लगने हैं। किसी को शंका हो तो वह मीटर चेकिंग के लिए संपर्क कर सकता है।

लोगों ने हाथों में बिल लेकर विरोध दर्ज कराया।

जनसुनवाई में आईं अन्य शिकायतें भी आई

गलत इलाज से मौत का आरोप: रमेश पाटील और लीला बाई ने दो निजी अस्पतालों पर लापरवाही का आरोप लगाया। बताया कि गलत इलाज से परिजन संगीता की मौत हो गई। अफसरों ने कहा– मामला जांच में है।

वाहन हड़पने की शिकायत: अधिवक्ता सैयद फैजान ने बताया कि उनकी बाइक कुछ लोगों ने धोखाधड़ी से हड़प ली और तीन बाइक व मारुति स्विफ्ट कार बेच दी गई। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।



Source link