भिंड जिले में मंगलवार को शहर सहित जिलेभर में दिनभर बादलों का डेरा रहा। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। तापमान में गिरावट दर्ज हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
.
सोमवार सुबह से ही बादलों के साथ रिमझिम फुहारें शुरू हो गई थीं। रातभर हल्की बारिश होती रही। मंगलवार सुबह कुछ देर धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद फिर बादलों ने कब्जा जमा लिया और बारिश शुरू हो गई।
जिले के कई हिस्सों में बारिश भिंड शहर में दो बार रिमझिम बारिश हुई। फूप, अटेर, मेहगांव, गोरमी, रौन, मिहोना, लहार और दबोह-आलमपुर क्षेत्र में भी बारिश दर्ज की गई। कहीं हल्की बौछारें पड़ीं, तो कहीं झमाझम बारिश का आनंद लोगों ने लिया।
तापमान में गिरावट, नमी 90% पहुंची मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लगातार बारिश के चलते वातावरण में आर्द्रता 90 फीसदी तक पहुंच गई।
किसानों को अच्छी बारिश की उम्मीद बारिश से नगरवासियों का मूड खुशनुमा हो गया है। वहीं किसान अब अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि खेतों में बुआई शुरू की जा सके।