भू-माफिया चाहता है जगनपुर चक में शिफ्ट हो कोर्ट: बार – Guna News

भू-माफिया चाहता है जगनपुर चक में शिफ्ट हो कोर्ट: बार – Guna News


जगनपुर चक में नया न्यायालय भवन बनाने के विरोध सोमवार को बार एसोसिएशन ने जिला न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपा, इसमें एसोसिएशन ने कहा कि मौजूदा कोर्ट और उसके आसपास 5 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन उपलब्ध है। ऐसे में अन्य जगह नया भवन बनाने की जरूरत ही क्या है। ज्ञाप

.

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में तहसील स्तर के कोर्ट अपग्रेड हो रहे हैं। बमोरी में भी एक सिविल कोर्ट का प्रस्ताव पाइप लाइन में है। ऐसे में गुना कोर्ट पर बोझ कम हो रहा है। ऐसे में अन्य जगह नया कोर्ट बनाने का दबाव आखिर क्यों बनाया जा रहा है। वह भी इतनी दूर कि गरीब पक्षकारों पर बेवजह आर्थिक बोझ पड़ेगा। जगनपुर चक एक असुरक्षित जगह है। कोर्ट में कई महिला कर्मचारी पदस्थ हैं। उनकी सुरक्षा के लिए मौजूदा कोर्ट ही बेहतर है। उनका कहना है कि अगर जिला स्तर पर हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम मप्र के चीफ जस्टिस तक आवाज पहुंचाएंगे।



Source link