जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों की सुविधाओं के अनुरूप सामुदायिक भवनों, पंचायत भवनों और नवीन जनपद पंचायत भ
.
मुलाकात में सिलावट ने 58 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन स्वीकृत करने की मांग की। उन्होंने मंत्री प्रहलाद पटेल को अवगत कराया कि सांवेर विधानसभा की 110 ग्राम पंचायतों में से 52 ग्राम पंचायतों में ही सामुदायिक भवन हैं। शेष 58 ग्राम पंचायतों में भी सामुदायिक भवन स्वीकृत किए जाएं।
उन्होंने कहा कि इन भवनों के निर्माण से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों, ग्रामीणों एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक स्थल उपलब्ध होगा। प्रत्येक सामुदायिक भवन की अनुमानित लागत 25 लाख रुपए है। मंत्री सिलावट ने इन ग्राम पंचायतों की सूची भी मंत्री पटेल को सौंपी।
मंत्री सिलावट ने भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल से सौजन्य भेंट की।
अटल सुशासन पंचायत भवन स्वीकृत करने का अनुरोध भी किया
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायतों में जीर्ण-शीर्ण हो चुके पंचायत भवनों के स्थान पर नवीन अटल सुशासन पंचायत भवन स्वीकृत करने का अनुरोध किया। इसी प्रकार, उन्होंने सांवेर के जर्जर एवं क्षतिग्रस्त जनपद पंचायत भवन और आवास के स्थान पर नए भवन स्वीकृत करने का भी आग्रह किया।
जनपद पंचायत भवन निर्माण पर चर्चा के दौरान मंत्री सिलावट ने बताया कि यह भवन लगभग 45 वर्ष पुराना है और अब बेहद जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। इस पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भवन निर्माण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई शीघ्र करने के निर्देश दिए।