मंदसौर में क्षतिग्रस्त कार से 22 पेटी अवैध शराब बरामद: पुलिस पीछा कर रही थी, तस्कर कार छोड़ अंधेरे में फरार हुआ – Mandsaur News

मंदसौर में क्षतिग्रस्त कार से 22 पेटी अवैध शराब बरामद:  पुलिस पीछा कर रही थी, तस्कर कार छोड़ अंधेरे में फरार हुआ – Mandsaur News


मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में चंदवासा चौकी पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त स्विफ्ट कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और बियर जब्त की है। तस्कर कार में शराब ले जा रहा था, पुलिस पीछा कर रही थी, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई। आरोपी कार छोड़कर अंध

.

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात चंदवासा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा शुरू किया। घटिया रोड पर पहुंचते ही स्विफ्ट कार (MP09-CW-7269) असंतुलित होकर पलट गई। मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया।

कार का पीछा करने के दौरान कार पलट गई।

22 पेटी अवैध शराब जब्त कार की तलाशी लेने पर उसमें पावर 10000 बियर की 8 पेटियां और देसी प्लेन शराब की 14 पेटियां मिलीं। कुल मिलाकर 22 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। ​​​​​​​​​​​​​​चंदवासा चौकी प्रभारी मनोज महाजन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। फरार आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।



Source link