मुरैना जिले के सुमावली क्षेत्र के केमाई मुरान गांव में मंगलवार दोपहर एक तेंदुआ घुस आया। उसने छह से अधिक बकरियों का शिकार कर लिया है। फिलहाल वह गांव में एक घर की पाटोर में छिपा हुआ है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
.
वन विभाग की टीम मौके पर
जौरा के डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय ने बताया कि तेंदुआ आज सुबह गांव में घुसा और नारायण रजक के घर की पाटोर में छिप गया। वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की योजना बना रही है। शिवपुरी से भी वन विभाग के अधिकारी इटालवी गांव तक पहुंच चुके हैं।
ग्रामीणों में दहशत
बता दें कि, केमाई गांव सुमावली से इटालवी गांव होते हुए जंगल की तरफ जाता है। तेंदुए के गांव में घुसने से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग के अधिकारी और आरक्षक मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने का इंतजार कर रहे हैं।