मुरैना के केमाईमुरान गांव में घुसा तेंदुआ: 6 बकरियों का शिकार कर घर के आंगन में छिपकर बैठा; दहशत में ग्रामीण – Morena News

मुरैना के केमाईमुरान गांव में घुसा तेंदुआ:  6 बकरियों का शिकार कर घर के आंगन में छिपकर बैठा; दहशत में ग्रामीण – Morena News



मुरैना जिले के सुमावली क्षेत्र के केमाई मुरान गांव में मंगलवार दोपहर एक तेंदुआ घुस आया। उसने छह से अधिक बकरियों का शिकार कर लिया है। फिलहाल वह गांव में एक घर की पाटोर में छिपा हुआ है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

.

वन विभाग की टीम मौके पर

जौरा के डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय ने बताया कि तेंदुआ आज सुबह गांव में घुसा और नारायण रजक के घर की पाटोर में छिप गया। वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की योजना बना रही है। शिवपुरी से भी वन विभाग के अधिकारी इटालवी गांव तक पहुंच चुके हैं।

ग्रामीणों में दहशत

बता दें कि, केमाई गांव सुमावली से इटालवी गांव होते हुए जंगल की तरफ जाता है। तेंदुए के गांव में घुसने से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग के अधिकारी और आरक्षक मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने का इंतजार कर रहे हैं।



Source link