राजगढ़ जिले के माचलपुर नगर परिषद की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक मृत गाय को रस्सियों से उल्टा बांधकर कचरा वाहन के पीछे लटकाया गया और इसी हालत में उसे करीब 2 किलोमीटर दूर ट्रेंचिंग ग्राउंड तक घसीटते हुए ले जाया गया। इस दौरान गाय का सिर
.
यह वीडियो माचलपुर के ही एक निवासी सुरेन्द्र चाड़ ने बनाया। वे खेत की ओर जा रहे थे, जब उन्होंने यह दृश्य देखा। उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया और लिखा कि क्या हमारी नगर परिषद का यही संवेदनशील तरीका है मृत गौवंश को अंतिम विदाई देने का?
नगर परिषद के रवैये पर उठे सवाल
नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बलवंतसिंह गुर्जर ने वीडियो सामने आने के बाद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नगर परिषद की लापरवाही और असंवेदनशीलता सामने आ गई है। यह सीधा-सीधा गौमाता का अपमान है। मैं खुद सीएमओ से बात करूंगा और जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग करूंगा।
CMO बोले- कार्रवाई की जाएगी
माचलपुर नगर परिषद के सीएमओ देवेन्द्र वत्स ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी मिली है, मैं तत्काल मामले की जांच कराता हूं। नगर परिषद की नीति है कि मृत पशुओं को सम्मानपूर्वक दफनाया जाता है। यदि किसी कर्मचारी ने नियमों का उल्लंघन किया है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।