प्रदेश के यूजी–पीजी में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। सेकंड राउंड की काउंसलिंग के अंतिम दिन तक यूजी–पीजी में 2 लाख 7 हजार एडमिशन हो गए। यह पिछले साल की तुलना में करीब 40 हजार अधिक हैं। कॉलेज लेवल राउंड में रजिस्ट्रेशन का सोमवार को अंतिम दिन था। इसके
.
पीजी में करीब 48 हजार एडमिशन हो चुके हैं। एनसीटीई के विभिन्न कोर्सेस में अब तक लगभग 27 हजार एडमिशन हो गए हैं। मंगलवार, 1 जुलाई को पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 5 जुलाई को सीट आवंटन जारी होगा। इसी दिन से फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 10 जुलाई तक चलेगी। यही प्रक्रिया पीजी में भी रहेगी। यूजी–पीजी में अब तक एडमिशन की संख्या अपेक्षाकृत कम है। उच्च शिक्षा विभाग के अनुमान के अनुसार यूजी–पीजी में लगभग साढ़े चार लाख एडमिशन होना चाहिए। इसलिए सीएलसी का एक और राउंड बढ़ाया जा सकता है।