मध्य प्रदेश के रतलाम में शिवपुर गांव के लोग सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. सड़क निर्माण की मांग को लेकर बच्चों ने धरना दिया है. मंगलवार को वे लोग रतलाम के कलेक्टर से मिलने पहुंचे लेकिन दफ्तर में कलेक्टर नहीं मिले. जिसके बाद ग्रामीण भड़क उठे. वे कलेक्ट्रेट में घुसे और नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अपर कलेक्टर ने उन्हें सड़क बनाने का आश्वासन दिया. तहसीलदार (ग्रामीण) उन्हें समझा रही हैं. ग्रामीण कलेक्टर से मिलने की मांग पर अड़े हैं. ग्रामीणों और प्रशासन के बीच चर्चा जारी है.