विदिशा में स्मार्ट मीटर से गलत बिल थमाया: बुजुर्ग को 69 लाख का बिल भेजा, अब संशोधन के बाद 644 रुपए चुकाने होंगे – Vidisha News

विदिशा में स्मार्ट मीटर से गलत बिल थमाया:  बुजुर्ग को 69 लाख का बिल भेजा, अब संशोधन के बाद 644 रुपए चुकाने होंगे – Vidisha News



विदिशा शहर के जोन-2 में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में गड़बड़ी सामने आई थी। करीब 6 हजार उपभोक्ताओं में से 107 को लाखों रुपए के बिल भेजे गए। शिकायतों और मीडिया रिपोर्ट के बाद बिजली कंपनी ने सभी बिलों की जांच कर संशोधित बिल जारी किए।

.

सबसे गंभीर मामला बुजुर्ग मुरारीलाल तिवारी का था। उन्हें 219 यूनिट की खपत पर 69 लाख 75 हजार रुपए का बिल भेजा गया था। बिल देखकर उनकी तबीयत बिगड़ गई। शिकायत के बाद कंपनी ने पहले एक लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई, फिर बिल सुधारकर अब सिर्फ 644 रुपए का कर दिया गया।

पड़ोसी को 68 लाख और मजदूरों को 7-7 लाख के बिल मुरारीलाल के पड़ोसी महेंद्र सिंह को भी 68 लाख रुपए का बिल थमाया गया था। कई मजदूर परिवारों को 7-7 लाख रुपए तक के बिल मिले थे, जिससे पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल बन गया था।

भास्कर की खबर के बाद हुई कार्रवाई दैनिक भास्कर द्वारा मामला उजागर किए जाने के बाद विद्युत वितरण कंपनी हरकत में आई और बिलों की जांच कर सभी उपभोक्ताओं को संशोधित बिल दिए गए।

अधिकारियों ने मानी गलती, कहा- मानवीय त्रुटि थी विद्युत वितरण कंपनी के डीई अरविंद वर्मा ने कहा, “मानवीय त्रुटि के कारण उपभोक्ताओं को गलत बिल जारी हुए थे।” जोन-2 के जेई शरद महोबिया ने बताया, “सभी गलत बिलों को सुधार दिया गया है और स्मार्ट मीटर से जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर किया जा रहा है।”



Source link