वीकेंड्स पर जालसाज एक्टिव, 5 महीनों में उड़ाए 11.37 करोड़

वीकेंड्स पर जालसाज एक्टिव, 5 महीनों में उड़ाए 11.37 करोड़


Last Updated:

Bhopal News: भोपाल में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 5 महीनों में 11.37 करोड़ की ठगी हुई है. ठग शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं.

भोपाल में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले.

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले
  • 5 महीनों में 11.37 करोड़ की साइबर ठगी
  • वीकएंड पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं जालसाज

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश में साइबर ठगी के मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. बीते 5 महीनों में साइबर ठगों ने 11 करोड़ 37 लाख रुपये की चपत लोगों को लगाई है. सबसे ज्यादा मामले सोशल मीडिया फ्रॉड के सामने आए हैं. खास बात ये है कि ठग शनिवार और रविवार को पैसे निकालते हैं, ताकि बैंक हॉलिडे का फायदा उठाया जा सके. यह हकीकत है उस डिजिटल खतरे की, जो अब आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है. जनवरी से मई 2024 के बीच साइबर ठगों ने भोपाल के 458 लोगों को शिकार बनाया और कुल 11.37 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया.

इनमें से 3.25 करोड़ रुपये सिर्फ शनिवार और रविवार को निकाले गए, क्योंकि इन दिनों लोग रिलेक्स मूड में होते हैं और छुट्टी के चलते बैंक और साइबर सेल कम सक्रिय रहते हैं. नतीजा खातों में रकम फ्रीज करने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है.

शनिवार-रविवार को निकाले गए 3.25 करोड़

सबसे ज्यादा 226 शिकायतें सोशल मीडिया फ्रॉड की आईं. इसके अलावा निवेश के नाम पर 67 मामले सामने आए, जहां लोगों को दोगुना पैसा कमाने का लालच दिया गया. साइबर एसपी प्रणय नागवंशी ने बताया कि अपराधी लगातार नए तरीके अपना रहे है. हम लोगों से अपील करते हैं कि किसी भी लिंक पर क्लिक करने या अनजान कॉल्स पर विश्वास न करें. हेल्पलाइन 24×7 काम करती है.

साइबर ठग्स की हुई गिरफ्तारी

भोपाल साइबर सेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अवधि में 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सबसे ज्यादा घटनाएं मई में दर्ज हुईं. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग या निवेश कर रहे हैं तो सतर्क रहें, क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको लाखों का नुकसान करा सकती है. वहीं अगर पूरे मध्य प्रदेश के आंकड़े देखे तो साल 2025 के शुरुआती 4 महीनों में 251 करोड़ रुपये की ठगी प्रदेश के लोगों के साथ की गई. इससे साफ है कि तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करते हुए साइबर अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं.

Preeti George

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

वीकेंड्स पर जालसाज एक्टिव, 5 महीनों में उड़ाए 11.37 करोड़



Source link