नगर पालिका की बेपरवाही और मनमाने कामों के कारण शहर की सफाई और सौंदर्य व्यवस्था गड़बड़ा गई है। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर सफाई, नाली की दुर्दशा, जलापूर्ति और बिजली संबंधी समस्याओं की हकीकत जानी। आप पार्टी ने न
.
पार्टी प्रवक्ता डॉ. रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि नालियों के भीतर से जल आपूर्ति की पाइपलाइन डाली जा रही है, जिससे नालों की सफाई बाधित हो रही है। पॉलिथीन और कचरे के फंसने से पाइपलाइनें भी चोक हो रही हैं और गंदगी फैल रही है। यह स्थिति न केवल शहर की छवि को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि रहवासियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि अवैध और अनुभवहीन मिस्त्रियों की मनमानी पर तुरंत रोक लगाई जाए और पाइपलाइन डालने के लिए वैज्ञानिक और स्वीकृत तरीकों का ही उपयोग किया जाए। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि वे शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी अव्यवस्था की सूचना नगर पालिका को दें।