अशोकनगर जिले की शाढ़ौरा नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने 1877 लोगों को पात्र और 38 को अपात्र घोषित किया है।
.
पहले 1924 हितग्राहियों की सूची जारी की गई थी। इनकी पात्रता को लेकर संदेह होने पर प्रशासन ने पांच जांच दल गठित किए थे। दलों ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी। जांच के आधार पर यह अंतिम सूची तैयार की गई है।
किश्तों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पात्र हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय किश्त समय पर दी जाए ताकि आवास निर्माण का कार्य समयसीमा में पूरा हो सके।
लंबे समय से लंबित थी योजना यह योजना शाढ़ौरा नगर परिषद क्षेत्र में लंबे समय से लंबित थी। अब पात्र हितग्राहियों को जल्द पक्के मकान मिल सकेंगे। योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है।