वन रक्षक राम सजीवन पटेल का वीडियो बताया जा रहा है।
सिंगरौली जिले के बैढ़न वन परिक्षेत्र के झांझी चेकपोस्ट पर एक वन रक्षक का अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है। वन रक्षक राम सजीवन पटेल खनिज रॉयल्टी वाले वाहनों से भी अतिरिक्त पैसे वसूल रहे थे।
.
एक ट्रैक्टर चालक ने इस अवैध वसूली का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। चालक के अनुसार, रॉयल्टी होने के बावजूद 200 से 300 रुपए की वसूली की जाती है। बड़े वाहनों से 100 से 200 रुपए लिए जाते हैं।
वन विभाग ने जांच शुरू की
वीडियो वायरल होने के बाद बैढ़न रेंज के एसडीओ एन के त्रिपाठी ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने सभी संबंधित कर्मचारियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि वीडियो नया है या पुराना।
दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से मूल वीडियो की मांग की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अगर वीडियो में छेड़छाड़ की गई है या निजी स्वार्थ के लिए बनाया गया है, तो उस पर भी कार्रवाई होगी।