सिंध नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत: मामा के घर आया था ग्वालियर का छात्र; सनकुआ घाट पर पैर फिसलने से हादसा – datia News

सिंध नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत:  मामा के घर आया था ग्वालियर का छात्र; सनकुआ घाट पर पैर फिसलने से हादसा – datia News



स्थानीय गोताखोरों की मदद से भी नदी में तलाश की जा रही है।

दतिया में मंगलवार सुबह सनकुआ घाट पर नहाने गए युवक की सिंधनदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय युवक का पैर फिसल गया, जिससे वो गहरे पानी में चला गया और गायब हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की।

.

जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान मोहनपुर, ग्वालियर निवासी सिद्धार्थ यादव (28) पिता संजीव यादव के रूप में हुई है। वो इन दिनों सेवड़ा में अपने मामा के घर आया हुआ था और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे वो सनकुआ घाट पर नहाने के लिए गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वो नदी के तेज बहाव में बह गया।

अब तक नहीं मिला सिद्धार्थ घटना की जानकारी मिलते ही टीआई विनीत तिवारी, एसडीओपी अजय चानना और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। दोपहर तक युवक का पता नहीं चल सका था। स्थानीय गोताखोरों की मदद से भी नदी में तलाश की जा रही है।

रेस्क्यू टीम युवक की तलाश में जुटी पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर सावधानी बरतने के संकेत लगे हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग नहाने आते हैं। फिलहाल रेस्क्यू टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।



Source link