स्कूल 2 किमी से अधिक दूर है तो मिलेगी साइकिल – Guna News

स्कूल 2 किमी से अधिक दूर है तो मिलेगी साइकिल – Guna News


सरकारी स्कूलों के कक्षा 6वीं और 9वीं के छात्रों को निशुल्क साइकल मिलेगी। यह उन छात्रों को मिलेगी जो ऐसे गांवों में रहते हैं, जहां मिडिल या हाईस्कूल संचालित नहीं है। ऐसे छात्रों को इस योजना का लाभ कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रथम प्रवेश पर एक ही बार मिले

.

इन कक्षाओं में पुन: प्रवेश लेने पर साइकिल की पात्रता नहीं होगी। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे विद्यार्थी, जिन्हें मिडिल या हाईस्कूल तक जाने के लिए 2 किमी या इससे अधिक दूरी तय करना पड़ती है, इस योजना के लिए पात्र होंगे। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में कन्या छात्रावास में अध्ययनरत छात्राएं जिनके माध्यमिक शाला और हाई स्कूल छात्रावास से स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर अधिक दूरी पर है यह साइकिलें छात्रावास को आवंटित की जाएंगी। छात्रावास छोड़ते समय साइकिलें छात्रावास में जमा कराना होंगी।



Source link