हरदा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नहाड़िया गांव स्थित हनुमान मंदिर में 30 जून की रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदिर से माइक सेट, गैस सिलेंडर, चूल्हा और बिजली के तार चोरी हुए थे। चोरी गए सामान की कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है।
.
मंदिर के पुजारी भगीरथ मालवीय ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में थाना प्रभारी संतोष सिंह की टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर कायागांव से दो आरोपियों को पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों ने कबूला जुर्म पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में 19 वर्षीय साबल उर्फ साबरी उर्फ रोहित काजले और 32 वर्षीय राकेश मोरे शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने मंदिर से चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया है।
टीआई चौहान के अनुसार, दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इनकी रही अहम भूमिका
इस मामले में आरोपियों को पकड़ने में एसआई सीताराम पटेल,गंगाराम सल्लाम,मनोज दुबे,हेड कांस्टेबल प्रवीण रघुवंशी,ब्रजेश यादव,करण साहू,दुर्गेश सेंगर,विमलेश अहिरवार,आरक्षक प्रदीप मालवीय,उमेश पवार, आर.सुनील शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।