Last Updated:
आरसीबी के जश्न के दौरान बेंगलुरू में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी. कैट यानी सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने चार जून को हुए इस हादसे के लिए पहली नजर में आरसीबी को दोषी माना है.
आरसीबी के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी.
हाइलाइट्स
- आरसीबी के जश्न के दौरान मची थी भगदड़.
- 4 जून की भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी.
- कैट ने पहली नजर में आरसीबी को दोषी माना है.
बेंगलुरू. उन्होंने अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जिसके चलते लोग आते चले गए. इसलिए ऐसा लगता है कि लगभग तीन से पांच लाख लोगों के जमा होने के लिए आरसीबी जिम्मेदार है. आरसीबी ने पुलिस से उचित अनुमति या सहमति नहीं ली थी…’ चार जून को बेंगलुरू में हुई भगदड़ पर सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) ने यह बात कही है. विराट कोहली की टीम आरसीबी के आईपीएल जीतने के एक दिन बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर यह भगदड़ हुई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.
खबर लिखे जाने तक आरसीबी मैनेजमेंट की इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी. इससे पहले इस घटना के संबंध में आरसीबी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ आरोप लगाए गए थे जिसके कारण केएससीए सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम ने इस्तीफा दे दिया था.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें