11 लोगों की मौत… भगदड़ के लिए आरसीबी दोषी, कैट ने कहा- पुलिस भगवान या जादूगर नहीं है

11 लोगों की मौत… भगदड़ के लिए आरसीबी दोषी, कैट ने कहा- पुलिस भगवान या जादूगर नहीं है


Last Updated:

आरसीबी के जश्न के दौरान बेंगलुरू में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी. कैट यानी सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने चार जून को हुए इस हादसे के लिए पहली नजर में आरसीबी को दोषी माना है.

आरसीबी के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी.

हाइलाइट्स

  • आरसीबी के जश्न के दौरान मची थी भगदड़.
  • 4 जून की भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी.
  • कैट ने पहली नजर में आरसीबी को दोषी माना है.

बेंगलुरू. उन्होंने अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जिसके चलते लोग आते चले गए. इसलिए ऐसा लगता है कि लगभग तीन से पांच लाख लोगों के जमा होने के लिए आरसीबी जिम्मेदार है. आरसीबी ने पुलिस से उचित अनुमति या सहमति नहीं ली थी…’ चार जून को बेंगलुरू में हुई भगदड़ पर सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) ने यह बात कही है. विराट कोहली की टीम आरसीबी के आईपीएल जीतने के एक दिन बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर यह भगदड़ हुई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. 

सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) ने चार जून को हुई भगदड़ के लिए प्रथम दृष्टया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जिम्मेदार माना है. तीन जून को पहली बार आईपीएल जीतने पर आरसीबी ने 4 जून को बेंगलुरू में जश्न का ऐलान किया था. इसके लिए विधान सौधा से विक्ट्री परेड की बात कही गई थी जो स्टेडियम तक चलनी थी. आरसीबी की इस घोषणा के बाद स्टेडियम के पास एमजी रोड और कुब्बोन रोड इलाकों में लगभग ढाई लाख प्रशंसक उमड़ पड़े थे.

आरसीबी ने चार जून की सुबह की परेड और जश्न के कार्यक्रम के बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था. कैट ने पाया कि पुलिस विभाग के पास इतने कम समय में इतनी बड़ी भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त समय नहीं था.  कैट ने कहा, ‘चार जून को समय की कमी के कारण, पुलिस उचित व्यवस्था करने में असमर्थ थी. पुलिस को पर्याप्त समय नहीं दिया गया. अचानक आरसीबी ने बिना किसी पूर्व अनुमति के उपरोक्त प्रकार का बखेड़ा किया. पुलिसकर्मी भी इंसान हैं. वे न तो भगवान हैं और न ही जादूगर और न ही उनके पास ‘अलाद्दीन का चिराग’ जैसी जादुई शक्तियां हैं जो केवल उंगली रगड़ने से किसी भी इच्छा को पूरा कर सकती हैं.’

खबर लिखे जाने तक आरसीबी मैनेजमेंट की इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी. इससे पहले इस घटना के संबंध में आरसीबी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ आरोप लगाए गए थे जिसके कारण केएससीए सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम ने इस्तीफा दे दिया था.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

11 लोगों की मौत… भगदड़ के लिए आरसीबी दोषी… कैट ने टीम को माना जिम्मेदार



Source link