अशोकनगर में 8 लोगों से 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी: LJCC कंपनी के एजेंट पर आरोप; पीड़ित बोले- पैसे मांगने पर आत्महत्या की धमकी देता है – Ashoknagar News

अशोकनगर में 8 लोगों से 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी:  LJCC कंपनी के एजेंट पर आरोप; पीड़ित बोले- पैसे मांगने पर आत्महत्या की धमकी देता है – Ashoknagar News



पीड़ितों ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की है।

अशोकनगर के पिपरई में LJCC कंपनी के एजेंट द्वारा किए गए वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में शिकायत भी की है।

.

लोगों का आरोप है की कंपनी के स्थानीय एजेंट हैप्पी जैन ने बिना किसी दस्तावेज या रसीद के कई लोगों से पैसे जमा किए। आयुष जैन से 75 हजार रुपए और विशाल सेन से 80 हजार रुपए जमा किए। शशांक जी से 3.60 लाख रुपए और प्रवेंद्र राजपूत से 33 हजार रुपए लिए।

8 लोगों से लगभग 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी करतार सिंह राजपूत ने 1.44 लाख रुपए जमा किए। रफीक खान से 35 हजार रुपए, उमेश राठौर से 1 लाख रुपए और कल्लू चौरसिया से 1.50 लाख रुपए जमा किए। कुल मिलाकर 8 लोगों से लगभग 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई।

पैसे मांगने पर आत्महत्या की धमकी देता है एजेंट पीड़ितों का आरोप है कि एजेंट अब पैसे लौटाने से मना कर रहा है, जब लोग अपने पैसों की मांग करते हैं तो वो आत्महत्या की धमकी देता है। पीड़ितों ने कलेक्टर से मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अपनी जमा राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है।



Source link