Last Updated:
श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश (Srilanka vs Bangladesh 1st ODI) को बुधवार को कोलंबो में पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन से हार का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले वनडे में हराया.
श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 244 रन का स्कोर खड़ा किया था. कप्तान चरिथ असलंका तब बल्लेबाजी करने के लिए आए जब श्रीलंका की टीम 29/3 पर संघर्ष कर रही थी. असलंका ने सावधानी से बल्लेबाजी करते हुए अपना पांचवां वनडे शतक बनाया. उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 45 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 4 विकेट लिए.
श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने अपनी टीम की कमियों को स्वीकार किया. “हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन रन आउट ने हमें चोट पहुंचाई. हमारा मध्य क्रम दबाव को संभाल नहीं सका. हमें साझेदारी बनाने की जरूरत थी. हारना कठिन है, लेकिन हम इससे बेहतर हैं. हम दो दिनों में वापसी करेंगे.”
Contact: satyam.sengar@nw18.com