असलंका का शतक, हसरंगा के 4 विकेट, श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले वनडे में हराया

असलंका का शतक, हसरंगा के 4 विकेट, श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले वनडे में हराया


Last Updated:

श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश (Srilanka vs Bangladesh 1st ODI) को बुधवार को कोलंबो में पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन से हार का सामना करना पड़ा.

श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले वनडे में हराया.

नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश (Srilanka vs Bangladesh 1st ODI) को बुधवार को कोलंबो में पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन से हार का सामना करना पड़ा. 245 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 100/1 पर अच्छी स्थिति में था. लेकिन उन्होंने 26 गेंदों में सिर्फ पांच रन पर सात विकेट गंवा दिए और उनकी टीम 167 रन पर ऑल आउट हो गई. यह हार उनके लिए बेहद शर्मनाक थी.

श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 244 रन का स्कोर खड़ा किया था. कप्तान चरिथ असलंका तब बल्लेबाजी करने के लिए आए जब श्रीलंका की टीम 29/3 पर संघर्ष कर रही थी. असलंका ने सावधानी से बल्लेबाजी करते हुए अपना पांचवां वनडे शतक बनाया. उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 45 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 4 विकेट लिए.

चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम 167 पर ऑलआउट हो गई. नजमुल हुसैन शांतो रन आउट हो गए, जो तंजीद हसन (62) के साथ 71 रन की साझेदारी में शानदार फॉर्म में थे. नजमुल हुसैन शांतो ने गाले टेस्ट में दो शतक बनाए थे. हुसैन 26 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. लिटन दास ने 0, मेहदी मिराज ने 0 बनाए. जाकिर अली ने 51 रन बनाए और टीम 167 पर ही सिमट गई.

श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने अपनी टीम की कमियों को स्वीकार किया. “हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन रन आउट ने हमें चोट पहुंचाई. हमारा मध्य क्रम दबाव को संभाल नहीं सका. हमें साझेदारी बनाने की जरूरत थी. हारना कठिन है, लेकिन हम इससे बेहतर हैं. हम दो दिनों में वापसी करेंगे.”

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

असलंका का शतक, हसरंगा के 4 विकेट, श्रीलंका ने BAN को पहले वनडे में हराया



Source link