आलोट में कल 2 घंटे लाइट बंद रहेगी: सुबह 7 से 9 बजे तक शंकर मंदिर फीडर पर मेंटेनेंस कार्य होगा – alot News

आलोट में कल 2 घंटे लाइट बंद रहेगी:  सुबह 7 से 9 बजे तक शंकर मंदिर फीडर पर मेंटेनेंस कार्य होगा – alot News



आलोट में कल यानी 3 जुलाई को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 33/11 केवी उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी शंकर मंदिर THQ फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।

.

विद्युत कंपनी के अनुसार मेंटेनेंस कार्य सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चलेगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। प्रभावित क्षेत्रों में सालासर धाम कॉलोनी, बस स्टैंड, अंजुमन कॉलोनी और कुम्हार नाका शामिल हैं।

इसके अलावा राजेंद्र चौक, रानीपुरा, शंकर मंदिर रोड, विठ्ठल मंदिर चौराहा और दरगाह मोहल्ला में भी बिजली नहीं रहेगी। बडौद नाका, स्वप्न सिटी, सीतलामाता लाल माता और जूना बाजार क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।

कंपनी ने सूचित किया है कि परिस्थितियों के अनुसार मेंटेनेंस का समय कम या ज्यादा हो सकता है। लोगों से असुविधा के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई है।



Source link