Last Updated:
आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में शानदार शतक लगाने वाले ईशान किशन का बल्ला फिर ज्यादातर मैचों में खामोश रहा लेकिन इंग्लैंड में काउंटी मैचों में उनका बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है. रॉबिनहुड के शहर नॉटिंघमशायर के लि…और पढ़ें
काउंटी क्रिकेट में ईशान किशन ने जड़ी लगातार दूसरी हाफ संचुरी
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इंग्लैंड में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए फिर एक बार रन बनाए हैं. ईशान इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप डिविजन 1 में खेल रहे हैं. भारत के इस खिलाड़ी को नॉटिंघमशायर टीम में शामिल किया गया है. इस टीम के लिए ईशान किशन ने लगातार दो मुकाबलों में अर्धशतक लगाया और इस बात के संकेत दिए कि वो इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं.
IPL 2025 में शतक के साथ आगाज करने वाले ईशान किशन का बल्ला इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में खूब चल रहा है. इस लीग के दूसरे डेज मैच में ईशान ने 128 गेंदों में 77 रन बनाए हैं. इस पारी में भारतीय क्रिकेटर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं इससे पहले मैच में भी ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया था. यॉर्कशायर के खिलाफ इस मैच में ईशान ने 98 गेंदों में 87 रन जड़ दिए. इस पारी में इन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया. ईशान किशन का काउंटी क्रिकेट में ये डेब्यू मैच था, जिसमें वो 13 रनों से शतक बनाने से चूक गए.इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप डिविजन 1 का 42वां मैच नॉटिंघमशायर और समरसेट के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सोमरसेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट की इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए. वहीं नॉटिंघमशायर ने इन रनों को चेज कर लिया है और 125 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 396 रन बना लिए हैं. नॉटिंघमशायर की पहली पारी में 17 रनों की लीड हो गई है जिसका श्रेय ईशान की बल्लेबाजी को जाता है.