उज्जैन शहर में इस तरह की पॉलीथिन प्रतिबंधित है।
उज्जैन में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब चार टन अमानक पॉलीथिन जब्त की है। इतनी बड़ी मात्रा में पॉलीथिन शहर के चार व्यापारियों के यहां पहुंचने वाली थी। यह अन्य शहरों में भेजी जाने वाली थी, जबकि उज्जैन शहर में इस तरह की पॉलीथिन प्रतिबंधित है।
.
नगर निगम के उपायुक्त संजेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि बुधवार को बड़ी मात्रा में इंदौर से उज्जैन नगर पालिक निगम क्षेत्र में अमानक पॉलीथिन आने वाली है। इसको लेकर नगर निगम की टीम ने नलिया बाखल के सामने सूरज नगर स्थित शिव शक्ति ट्रांसपोर्ट में ट्रक से आए पैकेट चेक किए, तो पता चला कि उसमें अमानक स्तर की पॉलीथिन है। नगर निगम की टीम ने इंदौर से उज्जैन आई 4 टन अमानक पॉलीथिन को जब्त किया है।
गुप्ता ने बताया कि कुल 69 बड़े कार्टून पॉलीथिन के मिले हैं, जिनका बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है। जिन चार व्यापारियों का यहां माल जाना था, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।