ऋषभ पंत की छलांग, बुमराह और जडेजा टॉप पर बरकरार, ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग

ऋषभ पंत की छलांग, बुमराह और जडेजा टॉप पर बरकरार, ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग


Last Updated:

ICC Test Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह क्रमश: गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर हैं.

ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत आईसीसी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचे
  • जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार
  • रविंद्र जडेजा के पास नंबर वन ऑलराउंडर की पोजिशन
दुबई: भारत के आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम बल्लेबाजी रैंकिंग में बुधवार को एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए.

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने पंत के करियर के सर्वश्रेष्ठ 801 रेटिंग अंक हैं. वह शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड के जो रूट से सिर्फ 88 अंक पीछे हैं.

पंत ने जुलाई 2022 में करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की थी. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बरकरार हैं और बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष भारतीय है. कप्तान शुभमन गिल एक स्थान के नुकसान से 21वें पायदान पर हैं.

भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में 28 और नाबाद 53 रन की पारी खेलने वाले रूट ने दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के अपने हमवतन हैरी ब्रूक पर 15 अंक की बढ़त बना रखी है.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 149 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर हैं.

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह 907 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर कायम हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे.

दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. जोश हेजलवुड एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली को पछाड़ा. इस बीच भारत के रविंद्र जडेजा भी टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में टॉप पर बने हुए हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

ऋषभ पंत की छलांग, बुमराह और जडेजा टॉप पर बरकरार, ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग



Source link