Last Updated:
Land Registry Important Documents: बुरहानपुर में प्लॉट खरीदने से पहले ज़मीन के दस्तावेजों की जांच ज़रूरी है. 100 से ज्यादा कॉलोनियों में लोगों को नहीं मिल रही हैं सुविधाएं. जानिए कैसे बचें ज़मीन खरीद में धोखाधड…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्लॉट खरीदने से पहले दस्तावेजों की जांच करें.
- बुरहानपुर में 100 से ज्यादा कॉलोनियों में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.
- एसडीएम कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया आसान है.
धोखाधड़ी के शिकार न बनें, प्लॉट खरीदने से पहले करें दस्तावेजों का सत्यापन
बुरहानपुर के एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने साफ शब्दों में जनता से अपील की है कि “किसी भी कॉलोनी में प्लाट खरीदने से पहले उसके मालिकाना हक और वैधता की जांच जरूर करें. आप तहसील कार्यालय या एसडीएम कार्यालय आकर दस्तावेज सत्यापित कर सकते हैं.”
100 से ज्यादा कॉलोनियों में नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
जिले में ऐसी कॉलोनियों की संख्या 100 से भी अधिक है, जहां लोगों को बिजली, पानी, और नालियों जैसी ज़रूरी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं. जबकि ये सुविधाएं देना कॉलोनी नाइजर की जिम्मेदारी होती है. कई कॉलोनी मालिकों ने विकास शुल्क तो वसूला, लेकिन अब तक जरूरी बुनियादी ढांचा नहीं दिया.
हाल के महीनों में ऐसी दर्जनों शिकायतें जिला प्रशासन तक पहुंच चुकी हैं, जिसके बाद अब अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. एसडीएम कार्यालय में आई इन शिकायतों की जांच शुरू हो चुकी है ताकि लोगों को भविष्य में इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
कैसे करें प्लॉट के दस्तावेजों की जांच?
एसडीएम कार्यालय ने यह प्रक्रिया आसान बना दी है. आप जिस प्लॉट को खरीदने जा रहे हैं, उसके मालिक के नाम और दस्तावेजों को लेकर सीधे तहसील या एसडीएम कार्यालय जाएं. वहां से आपको यह स्पष्ट हो जाएगा कि ज़मीन विवादित है या नहीं, और क्या कॉलोनी अधिकृत है या अवैध.