कलेक्टर नहीं आए तो वकीलों ने कुत्ते को सौंपा ज्ञापन, गुना में भू-माफियाओं पर बड़ा आरोप

कलेक्टर नहीं आए तो वकीलों ने कुत्ते को सौंपा ज्ञापन, गुना में भू-माफियाओं पर बड़ा आरोप


Last Updated:

Guna News: गुना में वकीलों का अनोखा विरोध, कलेक्टर के न आने पर कुत्ते को ज्ञापन सौंपा. कोर्ट को जगनपुर शिफ्ट करने पर भू-माफियाओं से मिलीभगत का आरोप. जानिए पूरी खबर.

गुना में वकीलों का अनोखा विरोध

हाइलाइट्स

  • वकीलों ने कलेक्टर के न आने पर कुत्ते को ज्ञापन सौंपा
  • कोर्ट को जगनपुर शिफ्ट करने पर भू-माफियाओं से मिलीभगत का आरोप
  • प्रदर्शन के चलते हनुमान चौराहे पर तीन घंटे लंबा ट्रैफिक जाम
संदीप दिक्षीत: कोर्ट परिसर को जगनपुर शिफ्ट करने के विरोध में गुना के वकीलों का आक्रोश बुधवार को सड़क पर फूट पड़ा. न्यायिक व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए वकीलों ने कलेक्टर से मुलाकात के लिए कलेक्ट्रेट का रुख किया, लेकिन जब निर्धारित समय पर भी कलेक्टर ने ज्ञापन लेने की ज़हमत नहीं उठाई, तो विरोध का तरीका असाधारण और प्रतीकात्मक हो गया.

वकीलों ने कलेक्टर के व्यवहार से नाराज होकर हनुमान चौराहे पर चक्काजाम किया और कलेक्टर गुना लिखी तख्ती एक कुत्ते के गले में लटकाकर उसे चौराहे पर घुमाया. आखिरकार श्वान को सांकेतिक रूप से ज्ञापन सौंपकर उन्होंने विरोध को विराम दिया.

जिला प्रशासन पर भू-माफियाओं से सांठगांठ के आरोप
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपनारायण सोलंकी ने आरोप लगाया कि कोर्ट को जगनपुर शिफ्ट करने की योजना भू-माफियाओं के इशारे पर बनाई गई है. उनका दावा है कि अदालत की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की साजिश के तहत ये कदम उठाया जा रहा है, जैसा पहले आरटीओ कार्यालय की जमीन के साथ हुआ.

सोलंकी ने कहा कि जगनपुर में खरीदी गई सस्ती जमीनें अब सरकारी दफ्तरों के ज़रिए बेशकीमती बनाई जा रही हैं. कोर्ट परिसर के साथ-साथ न्यायाधीशों के बंगले भी शिफ्ट होंगे, जिससे करोड़ों की सरकारी राशि व्यर्थ होगी.

सिंधिया को गुमराह करने का भी आरोप
प्रदर्शन के दौरान सोलंकी ने आरोप लगाया कि गुना दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कलेक्टर ने अधिवक्ताओं की वास्तविक चिंताओं से गुमराह किया. उन्होंने कहा कि एक अधिकारी का यह कृत्य जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच विश्वास को तोड़ने वाला है.

चौराहे पर लगा जाम, ट्रैफिक डायवर्ट
प्रदर्शन के चलते हनुमान चौराहे पर तीन घंटे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. हालात बिगड़ते देख शाम 5:30 बजे से यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करना शुरू कर दिया. वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला गया, लेकिन लंबी कतारें लगी रहीं और पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.

homemadhya-pradesh

कलेक्टर नहीं आए तो वकीलों ने कुत्ते को सौंपा ज्ञापन, पढ़ें पूरा मामला



Source link