दतिया में किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, इसके लिए जिला प्रशासन ने बुधवार को एक्शन लिया है। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर दतिया, सेवढ़ा, भांडेर और इंदरगढ़ में एक साथ कई खाद विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों पर छापा मारा गया।
.
खुद कलेक्टर वानखड़े बडोनी पहुंचे और एक बड़ी दुकान की जांच की।
प्रशासन की टीमों ने दुकानों पर जाकर स्टॉक रजिस्टर, रेट लिस्ट, लाइसेंस, बिलिंग और गोदाम की हालत देखी। दतिया के रामराजा ट्रेडर्स में स्टॉक रजिस्टर अधूरा मिला। बडोनी के श्रीनाथ सेल्स कॉर्पोरेशन में गोदाम ही नहीं मिला। पीतांबरा पॉलीपैक खाद बीज भंडार में कागज तो पूरे थे, लेकिन कुछ खाद खुले में रखी मिली।
वहीं, कुछ दुकानों जैसे गिर्राज सेवा केंद्र, चाहत ट्रेडर्स, रितिमा कृषि खाद भंडार और महेंद्र गुप्ता खाद भंडार में सब कुछ सही पाया गया।
कलेक्टर बोले- किसानों से धोखा बर्दाश्त नहीं कलेक्टर वानखड़े ने साफ कहा कि अगर कोई भी दुकानदार किसानों से धोखाधड़ी या कालाबाजारी करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। लाइसेंस रद्द होंगे, जुर्माना लगेगा और जरूरत पड़ी तो कानूनी केस भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी जांच आगे भी लगातार होती रहेगी।
इस दौरान दतिया में एसडीएम संतोष तिवारी और तहसीलदार संजीव तिवारी की टीम ने जांच की। सेवढ़ा और इंदरगढ़ में एसडीएम अशोक अवस्थी की निगरानी में कई टीमों ने कार्रवाई की। भांडेर में एसडीएम सोनाली राजपूत के साथ अधिकारी दुकानों पर पहुंचे।
