खरीफ फसल की बुवाई में अभी भी बचा है समय, एक्सपर्ट से जानें हर बात

खरीफ फसल की बुवाई में अभी भी बचा है समय, एक्सपर्ट से जानें हर बात


Last Updated:

Kharif Sowing: खरीफ की फसलों की बुवाई का सही समय 15 जून से शुरू होता है और किसान भाई 15 जुलाई तक बुवाई कर सकते हैं. खरीफ में मूंग, उड़द, तिल, मूंगफली, अरहर और सोयाबीन जैसी फसलें आती हैं.

छतरपुर. अगर आप किसान हैं और खरीफ सीजन (Kharif Crops) की फसलों की खेती करते हैं लेकिन अभी तक बारिश के चलते बुवाई नहीं कर पाए हैं, तो कब तक खरीफ फसलों की बुवाई कर सकते हैं, एक्सपर्ट से जानते हैं. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक डॉ कमलेश अहिरवार ने लोकल 18 से कहा कि छतरपुर जिले के साथ कई जिलों में अभी बारिश हो रही है, तो ऐसे में किसानों के मन में सवाल चल रहा है कि कहीं उन्होंने खरीफ फसलों की बुवाई में देरी तो नहीं कर दी है.

उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई का सही समय 15 जून से शुरू होता है और 15 जुलाई तक बुवाई कर सकते हैं. खरीफ की फसलों में तिल, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन और अरहर जैसी फसलें आती हैं. किसानों के लिए अभी देरी वाली बात नहीं है. जैसे ही मौसम साफ होता है और खेत में ट्रैक्टर चलने लायक हो जाता है, तो खरीफ फसलों की बुवाई अभी की जा सकती है. हालांकि अभी ज्यादातर जगहों पर बारिश हो रही है, तो ऐसे में काली मिट्टी में दिक्कत हो सकती है क्योंकि इस मिट्टी में पानी सूखने में करीब एक हफ्ते का समय लग जाता है.

मूंग और उड़द का समर्थन मूल्य
बताते चलें कि मध्य प्रदेश के 36 जिलों में मूंग और 13 जिलों में उड़द की खेती होती है. मूंग का अनुमानित क्षेत्रफल करीब 14.35 लाख हेक्टेयर है, जिससे करीब 20.23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होता है. उड़द का क्षेत्रफल लगभग 0.95 लाख हेक्टेयर है और इससे लगभग 1.24 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होता है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीते महीने ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी के लिए समर्थन मूल्य पर सरकारी उपार्जन की घोषणा की थी. मूंग का समर्थन मूल्य 8682 रुपये प्रति कुंतल और उड़द का समर्थन मूल्य 7400 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है.

homeagriculture

खरीफ फसल की बुवाई में अभी भी बचा है समय, एक्सपर्ट से जानें हर बात



Source link