गुना जिले की चांचौड़ा पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नाबालिग का उसके घर से अपहरण कर एक कमरे में बंद रखा और दुष्कर्म किया था।
.
पुलिस के अनुसार, 16 वर्षीय पीड़िता ने 18 जून को बीनागंज चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि 17 जून की रात रमन अहिरवार और पवन अहिरवार, जो ग्राम भैंसुआ के निवासी हैं, उसे घर से जबरदस्ती अपहरण कर ले गए। आरोपी रमन अहिरवार के घर में एक कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता के कोर्ट में दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया। एसपी अंकित सोनी के निर्देश पर चांचौड़ा थाना प्रभारी टीआई प्रमोद कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने दोनों आरोपियों – 20 वर्षीय रमन पिता रूप सिंह अहिरवार और 22 वर्षीय पवन उर्फ राकेश पिता कैलाश अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी में बीनागंज चौकी प्रभारी एसआई अजयप्रताप सिंह, साइबर सेल और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही।