मीटर लगाने पहुंचे कर्मचारियों का कॉलोनीवासियों ने विरोध किया।
गुना में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को विवेक कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों को स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा।
.
विरोध का मुख्य कारण स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में आई भारी वृद्धि है। सकतपुर रोड स्थित लक्ष्मी नगर में जहां स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहां पिछले महीने 270 रुपए के बिल वाले उपभोक्ताओं को इस बार 37 हजार रुपए तक के बिल मिले हैं। अन्य उपभोक्ताओं के बिल भी 8 हजार से 15 हजार रुपए के बीच आए हैं।
कर्मचारी मीटर लेकर पहुंचे थे।
अधिकारियों ने दिया था जांच का आश्वासन
कुछ दिन पहले लक्ष्मी नगर के निवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर शिकायत की, जहां उन्हें मीटर की जांच का आश्वासन दिया गया। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि मीटर सही पाए जाने पर बिल भरना अनिवार्य होगा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में भी लोगों ने कलेक्टर को बढ़े हुए बिलों की शिकायत की।

कॉलोनीवासियों ने मीटर लगाने का विरोध किया।
लोग बोले- यह बिजली का निजीकरण
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह बिजली का निजीकरण है और कंपनियों को मुनाफा कमाने के लिए उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। विवेक कॉलोनी के लोगों ने अन्य क्षेत्रों से भी स्मार्ट मीटर का विरोध करने की अपील की है।