हरदा में बुधवार शाम टिमरनी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। स्टेशन के आउटर पर लूप लाइन में खड़ी इटारसी से खंडवा जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे में भरे कोयले में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा ल
.
यह घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है। गार्ड पीयूष यादव जब लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी की नियमित जांच कर रहे थे, तो उन्होंने एक डिब्बे से धुआं उठता देखा। उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड ने समय रहते हालात पर काबू पा लिया।
हरदा और टिमरनी से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम
सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम को फोन किया। हरदा और टिमरनी की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर रवाना हुईं और समय रहते आग पर काबू पा लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी स्टेशन पहुंच गए। कुछ देर तक स्टेशन पर भीड़ जमा रही। फायर टीम की तत्परता से बड़ी जनहानि और रेलवे संपत्ति को नुकसान होने से बचा लिया गया।