ड्राइवर बोले- सड़क पर बढ़ा अवारा मवेशियों का कब्जा: बार-बार रोकनी पड़ती है गाड़ी, ध्यक्ष ने कार्रवाई का दिया आश्वासन – shajapur (MP) News

ड्राइवर बोले- सड़क पर बढ़ा अवारा मवेशियों का कब्जा:  बार-बार रोकनी पड़ती है गाड़ी, ध्यक्ष ने कार्रवाई का दिया आश्वासन – shajapur (MP) News



शाजापुर शहर की प्रमुख सड़कों पर रात के समय आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ती जा रही है। ट्रैफिक पाइंट के आगे डिपो क्षेत्र, टंकी चौराहा और महुपुरा इलाके में गाय, बैल और बछड़ों की संख्या अधिक है। बारिश के मौसम में आसपास के गांवों से मवेशी शहर की ओर आ रहे

.

जिले में बढ़ रही मवेशियों से टकराने की घटना

रात में वाहन चालकों को बार-बार रुकना पड़ता है। जिले में मवेशियों से टकराने की घटनाएं भी बढ़ी हैं। स्थानीय निवासी सुनील ने बताया कि रात में अचानक सामने आने वाले मवेशियों से वाहन ड्राइवर बचने में असमर्थ होते हैं। इससे दुर्घटना का जोखिम बना रहता है। यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

नपा अध्यक्ष ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर मवेशियों को हटाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही एक योजना तैयार की जाएगी।



Source link