तुइयापानी में आदिवासी परिवार के साथ मारपीट: आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क पर प्रदर्शन; तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची – Chhindwara News

तुइयापानी में आदिवासी परिवार के साथ मारपीट:  आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क पर प्रदर्शन; तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची – Chhindwara News


छिंदवाड़ा के ग्राम तुइयापानी में बीती रात एक आदिवासी परिवार के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। इस घटना के विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन

.

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग हरकत में आया। मौके पर तहसीलदार, एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता सहित हर्रई, चौरई और जुन्नारदेव थानों के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। अफसरों ने ग्रामीणों से चर्चा कर मामले की निष्पक्ष जांच और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध समाप्त किया।

ग्रामीणों को समझाईश देते अधिकारी

पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी: एडिशनल एसपी एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।



Source link