Last Updated:
Burhanpur News: जिला अस्पताल के कर्मचारी सचिन ने लोकल 18 से कहा कि हम बच्चों की स्कूल फीस नहीं भर पा रहे हैं. कुछ लोग तो बच्चों का एडमिशन भी नहीं करवा पाए. अभी तक किराना दुकान वाले हमें उधार राशन दे देते थे लेक…और पढ़ें
उन्होंने कहा कि हमें 6 महीने से सैलरी नहीं मिली है. परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है लेकिन इसके बावजूद हम मानवता दिखाते हुए जिला अस्पताल में काम कर रहे हैं. कुछ कर्मचारी तो अपने बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं भर पा रहे हैं. जिम्मेदारों का कहना है कि बजट नहीं होने से वेतन नहीं मिल पा रहा है. हम शासन से लगातार पत्राचार कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही बजट मिल जाएगा, वेतन दे दिया जाएगा.
बच्चों का एडमिशन भी नहीं करवा पाए
जिला अस्पताल के कर्मचारी सचिन ने लोकल 18 से कहा कि 100 से ज्यादा कर्मचारियों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिस कारण अब अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है. हम अपने बच्चों की स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे हैं. कुछ लोग तो अपने बच्चों का एडमिशन भी नहीं करवा पाए. अभी तक किराना स्टोर वाले हम लोगों को राशन उधार दे देते थे लेकिन अब 6 महीने हो गए हैं, तो उन्होंने भी राशन देना बंद कर दिया है. हम अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार ले रहे हैं. कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के पास रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
क्या बोले जिम्मेदार?
लोकल 18 की टीम ने जब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन प्रदीप मोसेज से बात की तो उन्होंने कहा कि 6 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. राशि का आवंटन नहीं हुआ है, इसलिए समस्या हो रही है. हम लगातार शासन से पत्राचार कर रहे हैं. जैसे ही राशि आवंटित होती है, कर्मचारियों को वेतन दे दिया जाएगा.