Last Updated:
IND W vs ENG W Highlights: 2 जुलाई से बर्मिंघम में भारतीय मेंस और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले पहले भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को हरा दिया.
अमनजोत कौर
हाइलाइट्स
- भारतीय महिला टीम ने जीता दूसरा टी-20
- 97 रन के बाद अब 24 रन से मार मैदान
- भारतीय महिला टीम ने बनाई सीरीज में 2-0 की लीड
जवाब में इंग्लिश टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई. 24 रन से करारी शिकस्त के बाद अब अंग्रेज चार जुलाई को द ओवल में होने वाले तीसरे और निर्णायक मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे वरना सीरीज से हाथ धो बैठेंगे. भारत ने पहला मैच 97 रन के विशाल अंतर से जीता था.
ट्रेंट ब्रिज में पहले मुकाबले में करारी हार के बावजूद इंग्लैंड ने वही टीम और रणनीति अपनाई और टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. शुरुआत में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत को पावरप्ले में 31 रन पर 3 विकेट पर रोक दिया, लेकिन जेमिमा और अमनजोत ने 93 रन की साझेदारी कर मैच का रुख बदल दिया.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें