Last Updated:
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी का व्रत 06 जुलाई 2025 को रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा से पुण्य की प्राप्ति होती है. वहीं, तुलसी उपाय से धन मिलता है. जानें सब..
हाइलाइट्स
- देवशयनी एकादशी 6 जुलाई 2025 को है
- तुलसी पूजा से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है
- तुलसी के पास दीपक जलाने से बाधाएं दूर होती हैं
मान्यता है कि देवशयनी एकादशी के अगले दिन से चातुर्मास की शुरुआत होती है. इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा में चले जाते हैं. चार महीने तक सृष्टि की देखभाल भगवान शिव संभालते हैं. तभी तो इस तिथि के अलगे दिन सावन शुरू हो जाता है. अगले चार महीने तक इस दौरान विवाह जैसे मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. साधना, उपवास व संयम को विशेष महत्व दिया जाता है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार इस बार यह देवशयनी एकादशी और खास होने वाली है. क्याेंकि इस दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल एकादशी की तिथि 5 जुलाई को शाम 6 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ होकर 6 जुलाई की रात 9 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, व्रत रखने का उत्तम दिन 6 जुलाई है. इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
जरूर करें यह उपाय
- बहुत प्रयास के बाद भी वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं चल रहा है तो देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. यह बहुत ही लाभकारी है. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.
- घर में कलह मची है. शांति नहीं बनी रहती तो देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर कलावा चढ़ाएं. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है, जिससे सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- नौकरी या व्यापार में अगर बहुत प्रयास के बाद भी विघ्न-बाधा आ रही है तो देवशयनी एकादशी को तुलसी के पास 11, 21 या 51 दीपक जलाकर तुलसी चालीसा का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से बाधाएं दूर होती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.