तिरला ब्लॉक के ग्राम सुरजपुरा में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। पहाड़ी इलाका होने के चलते विभाग की टीम को पैदल पहुंचकर छापेमारी करनी पड़ी। करीब 5 किलोमीटर इलाके में साढ़े 6 घंटे तक सर्चिंग की गई।
.
कार्रवाई के दौरान 10 हजार किलो महुआ लहान और 65 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 10 लाख 54 हजार 750 रुपए बताई गई है। मौके पर अवैध शराब बनाने की भट्टियां भी मिलीं, जिन्हें टीम ने नष्ट कर दिया।
पहली बार टास्क फोर्स का गठन जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए पहली बार विशेष टास्क फोर्स बनाई गई है। हाल ही में सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर रणनीति तय की थी। कार्रवाई कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में हुई।
चार प्रकरण दर्ज, चार इलाके में दबिश कार्रवाई का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादौन ने किया। टीम ने सूरजपुरा, पाडल्या, सीतापाट और सादी नदी क्षेत्र में छापेमारी की। चार प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
चार अनुभागों की संयुक्त कार्रवाई इस अभियान में धार, सरदारपुर, पीथमपुर और बदनावर से आई आबकारी टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। मौके पर मिली चलित भट्टियों को भी मौके पर नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।
