पति के अफेयर-घरेलू हिंसा से परेशान महिला ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप, लिखा-झगड़े के फोटो-वीडियो युवती को भेजता था राहुल – Indore News

पति के अफेयर-घरेलू हिंसा से परेशान महिला ने की आत्महत्या:  सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप, लिखा-झगड़े के फोटो-वीडियो युवती को भेजता था राहुल – Indore News


नेहा मृतका और उसका पति राहुल मालवीय

इंदौर के कनाडिया इलाके के खतरीखेड़ी निवासी 27 वर्षीय नेहा मालवीय ने घरेलू हिंसा और पति के अफेयर से परेशान होकर जहर खा लिया। उपचार के दौरान महिला की अस्पताल में मौत हो गई। महिला ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें पति राहुल पर मारपीट, मानसिक

.

मृतका नेहा मालवीय ने सोमवार शाम अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। नेहा की मां सुनीता ने उन्हें तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार शाम को नेहा की मौत हो गई। मृतका का पोस्ट मार्टम आज कराया जाएगा। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

सुसाइड नोट में पति के अफेयर का खुलासा

नेहा ने अपने सुसाइड नोट में पति राहुल मालवीय पर कंपनी में साथ काम करने वाली युवती वर्षा के साथ प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया है। नेहा के मुताबिक, वर्षा के कारण पति-पत्नी में झगड़े होते थे और राहुल जानबूझकर उनके झगड़े के फोटो व वीडियो वर्षा को भेजता था। साथ ही, रिश्तेदारों से झूठ कहता था कि उनके पिता को मारती पीटती हूं। उनकी संपति को हड़पने के लिए ऐसा कर रही हूं। कोरोना कॉल में सास बीमार हुई तो बेटी और बेटे छोड़कर भाग जाते थे। तब मैंने ही उनका ध्यान रखा।

नेहा द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट।

दो साल से ससुर बीमार हैं बिस्तर पर हैं। तब भी मैं ही ध्यान रख रही हूं। फिर भी झूठा इल्जाम लगाते हैं। पति घर से भगाना चाहते हैं। उसका अधिकार उस लड़की को देना चाहते हैं। एक लड़की के कहने पर हमारा झगड़ा होता है। समझाने जाती हूं तो मारपीट करते हैं। नंदोई ओर ननद भी इसमें पति का ही साथ देते हैं। इसके साथ ही कई तरह के आरोप नेहा ने अपने नोट में पति राहुल पर लगाए हैं।

मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

मृतका की मां सुनीता ने पुलिस को बताया कि राहुल अक्सर नेहा के साथ मारपीट करता था। सोमवार को भी उसने नेहा को कॉल कर घर बुलाया और मारपीट की। जब मैं पहुंची, तब तक नेहा जहर खा चुकी थी। सुनीता ने यह भी कहा कि राहुल का वर्षा नामक युवती से अफेयर है, जो महू में राहुल के मामा के घर के पास रहती है।

10 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह, 7 साल की बेटी भी

नेहा और राहुल का प्रेम विवाह करीब 10 साल पहले हुआ था। दोनों की एक सात वर्षीय बेटी भी है। बावजूद इसके, बीते कुछ समय से वैवाहिक जीवन में दरारें आ गई थीं। नेहा ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि वह घर की सारी जिम्मेदारियां निभा रही थी। सास-ससुर की सेवा से लेकर घर के काम तक। इसके बावजूद उस पर झूठे आरोप लगाए गए।

पुलिस जांच जारी, पति पर दर्ज हो सकता है केस

कनाडिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुसाइड नोट और परिवार वालों के बयान के आधार पर पति राहुल मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है। पुलिस वर्षा और अन्य संबंधियों से भी पूछताछ करेगी जिनका जिक्र सुसाइड नोट में किया गया है।



Source link