पत्नी का चल रहा था अफेयर पति ने लगाया स्टेटस, परिजन बोले…पढ़ें पूरी खबर

पत्नी का चल रहा था अफेयर पति ने लगाया स्टेटस, परिजन बोले…पढ़ें पूरी खबर


Last Updated:

Jabalpur Crime News: जबलपुर के लालमाटी इलाके में मयंक शर्मा ने पत्नी के प्रेम प्रसंग और घरेलू हिंसा के केस से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मौत से पहले व्हाट्सएप स्टेटस में पत्नी और ससुराल पक्ष को बताया जिम्मेदा…और पढ़ें

जबलपुर आत्महत्या मामला

हाइलाइट्स

  • मयंक शर्मा ने आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप स्टेटस डाला.
  • परिजनों ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए.
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्यार, विश्वास और रिश्तों की बुनियाद पर बना एक घर जब दरकता है, तो उसका असर केवल एक व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार पर पड़ता है. जबलपुर के लालमाटी इलाके में रहने वाले मयंक शर्मा ने इसी टूटे रिश्ते की टीस में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने जो व्हाट्सएप स्टेटस डाला, उसमें साफ लिखा था कि उनकी मौत के लिए पत्नी और ससुराल पक्ष जिम्मेदार है.

क्या था मामला?
मयंक की शादी को कुछ समय ही हुआ था, लेकिन पत्नी के कथित प्रेम प्रसंग से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता चला गया. जब उन्होंने पत्नी को प्रेमी से बातचीत करने से रोका, तो उल्टा पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा दिया.

इस अपमान और अकेलेपन से टूट चुके मयंक ने आखिरकार ज़िंदगी से हार मान ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने जो स्टेटस लिखा, उसमें अपने दर्द और तकलीफ को साझा किया. उनके परिवार का आरोप है कि लगातार मानसिक प्रताड़ना, सामाजिक अपमान और ससुराल पक्ष के हस्तक्षेप ने मयंक को यह कदम उठाने पर मजबूर किया.

परिजनों की मांग…हो कठोर कार्यवाही
मृतक के परिजनों ने पुलिस से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और पत्नी व उसके परिवार वालों पर कानूनी कार्रवाई हो. परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने पति की शिकायतों को गंभीरता से लिया होता, तो शायद यह आत्मघाती कदम न उठता.

पुलिस जांच जारी
घमापुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मयंक के मोबाइल से व्हाट्सएप स्टेटस, मैसेज और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि हो सके.

homemadhya-pradesh

पत्नी का चल रहा था अफेयर पति ने लगाया स्टेटस, परिजन बोले…



Source link