अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया है।
पिपरिया में बुधवार की देर शाम मटकुली ढाबे के सामने एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक व्यक्ति को सिर में चोट आई है, जबकि 6 अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
.
स्टेशन रोड पुलिस थाना के एएसआई पंकज नामदेव के अनुसार, हादसे में घायल शिवम ने बताया कार नंबर एमपी 05सीबी 1220 के चालक ने बाइक को टक्कर मारी है। घायल शिवम ने बताया कि वे दो बाइक से पिपरिया से मटकुली जा रहे थे।
पहली बाइक पर धर्मेंद्र, शिवम और 2 साल की शिवांगी सवार थे। दूसरी बाइक पर महेश, मौसी वर्षा और उसकी बेटी रिहांशी समेत शिवांगी थीं। टक्कर के बाद सभी बाइक से गिर गए।
कार चालक पर केस दर्ज होगा
डॉक्टर्स के अनुसार, महेश के सिर में चोट गंभीर है। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अन्य अस्पताल रेफर किया जा रहा है। तीन बच्चियों और अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एएसआई नामदेव ने बताया कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।