फूटी कोठी ब्रिज पर स्कॉर्पियो रोक बना रहे थे रील: यूट्यूबर बताकर पुलिस से की बहस, स्कॉर्पियो जब्त कर चालान बनाया – Indore News

फूटी कोठी ब्रिज पर स्कॉर्पियो रोक बना रहे थे रील:  यूट्यूबर बताकर पुलिस से की बहस, स्कॉर्पियो जब्त कर चालान बनाया – Indore News



इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। स्कॉर्पियो गाड़ी पर बैठकर ब्रिज के बीचोंबीच इंस्टाग्राम रील बना रहे युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

.

घटना फूटी कोठी ब्रिज की है, जहां अयान पुत्र जाकिर हुसैन निवासी सहयोग नगर और तोसिफ पुत्र फिरोज खान निवासी ए चंदन नगर स्कॉर्पियो (MP04-CQ-9387) पर बैठकर वीडियो शूट कर रहे थे। इस दौरान एक युवक बोनट पर बैठा था, जबकि दूसरा फोटो ले रहा था। इनकी वजह से ब्रिज पर यातायात बाधित हो गया और कई वाहन रुके रहे।

टीआई सुशील पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब युवकों को हटने के लिए कहा गया, तो उन्होंने खुद को यू-ट्यूबर बताते हुए बहस शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार दोनों युवक इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह स्टंट कर रहे थे।

पुलिस दोनों युवकों को थाने लाई और स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया। अयान और तोसिफ पर ट्रैफिक बाधित करने और नियमों के उल्लंघन के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। टीआई सुशील पटेल ने बताया कि इस तरह सार्वजनिक स्थानों पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और आम लोगों की सुरक्षा प्रभावित न हो।



Source link